Who is God ....... in Hindi


आपने कभी भी हवा को देखा है , आपने कभी धुप को देखा है क्या आपने कभी अपने माँ पिता के प्यार को देखा है नहीं देखा क्योंकि हम इन्हे देख भी नहीं केवल महसूस कर सकते है वैसे ही हम भगवान को देख नहीं सकते केवल महसूस कर सकते है...... जैसे हवा , धुप और माँ पिता के प्यार का कोई रंग , आकार नहीं होता है वैसे ही भगवान का भी कोई रंग और आकार नहीं होता है भगवान को केवल हम सब महसूस कर सकते है वो भी प्राणी मात्र के स्वभाव से परिचित होकर जैसे किसी निशाहय प्राणी की सेवा करने वाला उस प्राणी के लिया भगवान है , एक बच्चे को जन्म देने वाली माता और उसका भरण -पोषण करने वाला पिता भी उस बच्चे के लिए भगवान है अगर भगवान नहीं होते तो उस बच्चे कोखाना कौन खिलाता कभी सोचा है , असंख्य जानवर इस वसुधा पर पाए जाते है क्या उनको अपने लिए भोजन बनाना आता है , नहीं ना फिर भी उनको भोजन मिलता है वो कौन  देता है। 

Comments

Popular posts from this blog

Free Sample Sales Letter: Example of How to Write a Persuasive Business Marketing Letter

Interested in Attaining an Online Master's Degree in Counseling?